Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी में 38वें दिन एएसआई का सर्वे खत्म, छह अक्तूबर को कोर्ट में पेश करनी है रिपोर्ट

Gyanvapi ASI survey continues on 38th report to be presented in court on 6 October

ज्ञानवापी परिसर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के ज्ञानवापी में मंगलवार को भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) सर्वे का 38वां दिन रहा। दोपहर में लंच ब्रेक और नमाज के लिए सर्वे की प्रकिया को रोका गया। वैज्ञानिक रूप से संरचनाओं की जांच करने के लिए कार्यशील फर्श के स्तर से ऊपर के मलबे आदि की सफाई जारी है।

पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अनुसार दोनों पक्षों और उनके अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सर्वे का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। एएसआई की टीम ज्ञानवापी में अब तक हुए सर्वे की रिपोर्ट तैयार करेगी। वजूस्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर के सर्वे में एएसआई टीम जुटी है।

ज्ञानवापी मामले  बयानबाजी और टिप्पणी पर रोक

सर्वे में वाराणसी, पटना, कानपुर, दिल्ली और हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। वैज्ञानिक रूप से संरचनाओं की जांच करने के लिए कार्यशील फर्श के स्तर से ऊपर के मलबे आदि की सफाई जारी है। जिला जज की अदालत के आदेश के बाद बीते शनिवार से ज्ञानवापी में सर्वे का काम फिर शुरू शुरू हुआ है।

ये भी पढ़ें: साक्ष्यों को संरक्षित करने की मांग पर मसाजिद कमेटी की आपत्ति, कल होगी सुनवाई

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *