ग्वालियर पुलिस ने मुंबई-ग्वालियर एयरबस से 4 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 1 किलो सोना और दुबई की मुद्रा पकड़ी है। तस्कर पुलिस की नजरों से बचकर निकलने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये सफलता हासिल की है
Gwalior
oi-Hemant Sharma

Gwalior
एयरपोर्ट
से
पुलिस
ने
4
तस्करों
को
गिरफ्तार
किया
है।
पकड़े
गए
तस्करों
से
पुलिस
ने
1
किलो
सोना
और
विदेशी
करेंसी
बरामद
की
है।
यह
तस्कर
मुंबई
से
एयर
बस
में
सवार
होकर
ग्वालियर
एयरपोर्ट
पहुंचे
थे।
मुखबिर
की
सूचना
पर
से
ग्वालियर
पुलिस
द्वारा
यह
कार्रवाई
की
गई
है।
ग्वालियर
एसपी
को
मिली
थी
सोने
की
तस्करी
की
जानकारी
ग्वालियर
एसपी
अमित
सांघी
को
रेवेन्यू
इंटेलिजेंस
से
इस
बात
की
जानकारी
मिली
थी
कि
मुंबई
से
ग्वालियर
आने
वाली
एयर
बस
में
कुछ
तस्कर
सवार
हैं
जो
सोने
की
तस्करी
करते
हैं।
इसी
सूचना
पर
से
ग्वालियर
एसपी
अमित
सांघी
ने
पुलिस
की
एक
टीम
को
महाराजपुरा
स्थित
एयरपोर्ट
पर
भेज
दिया
और
यहां
मुंबई
से
पहुंचने
वाली
एयर
बस
के
यात्रियों
की
तलाशी
ली
गई।
लाइन
तोड़कर
वापस
से
लौट
गए
तस्कर
पुलिस
लाइन
से
खड़ा
करके
यात्रियों
की
तलाशी
ले
रही
थी
इसी
दौरान
4
लोग
लाइन
से
निकलकर
वापस
मुड़
गए।
इनमें
से
एक
व्यक्ति
टॉयलेट
के
लिए
चला
गया
और
बाकी
तीन
अन्य
व्यक्ति
एयरपोर्ट
के
परिसर
में
पहुंच
गए।
चारों
को
देखकर
पुलिस
को
संदेह
हुआ
और
पुलिस
ने
चारों
को
हिरासत
में
ले
लिया।
इसके
बाद
उनकी
तलाशी
ली
गई।
पेंसिल
और
पेस्ट
शक्ल
में
बरामद
हुआ
सोना
पुलिस
ने
जब
चारों
लोगों
की
तलाशी
ली
तो
उनके
पास
से
पेंसिल
और
पेस्ट
की
शक्ल
में
सोना
बरामद
हुआ।
यह
सोना
उन्होंने
अपने
अंडर
गारमेंट्स
में
छुपा
रखा
था।
इसके
साथ
ही
पुलिस
को
पकड़े
गए
लोगों
से
दुबई
की
करेंसी
भी
मिली
है।
दुबई
से
सोना
लाकर
तस्करी
करने
की
है
आशंका
पुलिस
को
आशंका
है
कि
पकड़े
गए
तारो
तस्कर
दुबई
से
सोना
लेकर
मुंबई
एयरपोर्ट
पहुंचें
और
वहां
से
ग्वालियर
एयरपोर्ट
के
लिए
एयरबस
के
माध्यम
से
पहुंचे
थे।
तस्करों
को
यह
लगा
था
कि
ग्वालियर
में
कम
चेकिग
होगी
इसलिए
वे
आसानी
से
बच
जाएंगे
लेकिन
पुलिस
को
मिली
सूचना
के
आधार
पर
तस्करों
की
गिरफ्तारी
हो
गई।
ये
भी
पढ़ें-Gwalior
news:
मूर्ति
हटाने
पहुंची
पुलिस
पार्टी
पर
हुआ
पथराव,
तीन
गाड़ियां
क्षतिग्रस्त
English summary
smugglers arrested with one kg gold from airport in gwalior
Story first published: Sunday, December 4, 2022, 12:48 [IST]