रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर ट्रेफिक पुलिस की टोह वैन की चपेट में आने से रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे रेलवे कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
Gwalior
oi-Hemant Sharma

Gwalior रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने वाली ट्रैफिक पुलिस की टोह वैन से कुचलकर रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई है। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर हुई घटना
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को उठाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की टोह वैन घूमती रहती है। रविवार को भी यह टोह वैन नो पार्किंग में खड़े हुए वाहनों को उठाने के लिए पहुंची थी तभी टोह वैन के पिछले पहिए की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी था मृतक
टोह वैन से कुचल कर मरने वाले की शिनाख्त संतोष कुमार सिसोदिया के रूप में हुई है। संतोष कुमार सिसोदिया रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे। संतोष सिसोदिया रेलवे में असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर थे और रविवार को ग्वालियर में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए थे तभी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर उनके साथ यह हादसा हो गया।
घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने जताया आक्रोश
रेलवे स्टेशन के बाहर हुए हादसे में रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की मौत के बाद मौके पर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे रेलवे कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने इस घटना पर अपना आक्रोश जाहिर किया। रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि वाहनों को उठाने के चक्कर में टोह वैन तेज गति से भगाई जा रही थी इसलिए यह हादसा हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। सीएसपी रवि भदौरिया ने नाराजगी जाहिर कर रहे रेलवे के कर्मचारियों को समझाइश दी। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक के परिजनों को पुलिस की द्वारा सूचना दे दी गई है। सीएसपी ने पूरे मामले की जांच की बात कही है।
English summary
traffic police vehicle hit a man at gwalior railway station
Story first published: Sunday, December 4, 2022, 19:51 [IST]