Gwalior news: बदमाशों ने दीवार तोड़कर डेयरी से बाहर निकालीं 3 भैंस तभी जाग गया डेयरी मालिक

नारायण विहार में स्थित दूध डेयरी में घुसकर बदमाशों ने भैंस खोल लीं। इस दौरान डेयरी मालिक जाग गया तो बदमाशों ने डेयरी मालिक को पीटते हुए दहशत फैलाने गोलियां चला दीं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Gwalior

oi-Hemant Sharma

Google Oneindia News
gwalior

Gwalior
में
पिछले
दिनों
एक
के
बाद
एक
तीन
लूट
के
मामले
सामने
आए
थे
जहां
बदमाशों
ने
लाखों
रुपए
की
लूट
की
थी
लेकिन
इस
बार
ग्वालियर
में
भैंसों
की
लूट
का
मामला
सामने
आया
है।
बदमाशों
ने
भैंस
की
लूट
करने
के
साथ
ही
गोलियों
की
दहशत
भी
फैलाई।
बदमाश
लाखों
रुपए
की
3
भैंस
लूट
ले
गए।

gwalior


नारायण
विहार
से
हांक
लिए
गए
3
भैंस

नारायण
विहार
में
रहने
वाले
रमेश
माझी
की
दूध
डेयरी
है।
रमेश
माझी
रोज
की
तरह
अपने
घर
में
सो
रहे
थे
तभी
आधा
दर्जन
अज्ञात
बदमाश
उनकी
भैंसों
के
बाड़े
में
प्रवेश
कर
गए।
यहां
बदमाशों
ने
बाड़े
की
दीवार
की
ईटें
हटाकर
तीन
भैंसों
को
बाड़े
से
बाहर
निकाल
लिया।


बदमाशों
को
रोकने
पर
बदमाशों
ने
चला
दी
गोलियां

आहट
पाकर
रमेश
माझी
की
नींद
खुल
गई।
रमेश
माझी
ने
उठकर
देखा
तो
उनकी
नजर
बदमाशों
पर
पड़
गई।
बदमाश
उनकी
तीन
भैंसों
को
लेकर
जा
रहे
थे।
रमेश
माझी
ने
दौड़कर
बदमाशों
को
रोकने
का
प्रयास
किया
तो
पहले
तो
बदमाशों
ने
रमेश
माझी
की
पिटाई
लगाई
और
इसके
बाद
दहशत
फैलाने
के
लिए
गोलियां
चला
दीं।


पास
ही
के
घर
से
दो
भैंसों
को
भी
ले
गए
बदमाश

बदमाशों
द्वारा
गोलियां
चलाए
जाने
से
रमेश
माझी
घबरा
गए
और
अपनी
जान
बचाने
के
लिए
छुप
गए।
बदमाश
रमेश
माझी
की
एक
भैंस
को
हांक
ले
गए।
रमेश
माझी
के
घर
से
थोड़ी
दूर
स्थित
दूसरे
घर
से
बदमाशों
ने
दो
और
भैंस
खोल
लीं
और
तीनों
भैंसों
को
बदमाश
मौके
से
लेकर
निकल
गए।


सीसीटीवी
में
कैद
हो
गए
बदमाश

वारदात
के
बाद
रमेश
माझी
ने
अपने
पास
लगे
सीसीटीवी
कैमरे
खंगाले
जिनमें
बदमाश
दिखाई
दे
गए।
बदमाश
हथियार
भी
लिए
हुए
थे।
रमेश
माझी
ने
इस
बात
की
शिकायत
पुलिस
से
की
है।
पुलिस
ने
पूरे
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
है।

ये भी पढ़ें-Gwalior news: घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेमी जोड़े ने की शादी, अब मिल रही है जान से मारने की धमकीये
भी
पढ़ें-Gwalior
news:
घरवालों
की
मर्जी
के
खिलाफ
प्रेमी
जोड़े
ने
की
शादी,
अब
मिल
रही
है
जान
से
मारने
की
धमकी

English summary

miscreants took buffalos from milk dairy in gwalior

Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 16:14 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *