ग्वालियर में बारातियों को पटाखा चलाने से रोकने पर बारातियों ने एक युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। बारातियों ने हवाई फायरिंग भी कर दी। पिटाई के बाद पीडि़त युवक ग्वालियर थाने पर पहुंच गया और बारातियों पर कायमी करवाई।
Gwalior में आयोजित एक शादी समारोह में बारातियों को जब पटाखा चलाने से रोका तो बारातियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दीं। इस दौरान बाराती और एक युवक के बीच जमकर मारपीट भी हुई। मारपीट के मामले में पिटाई खाने वाला युवक ने थाने पहुंचकर बारातियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
संयोग मैरिज गार्डन का है पूरा मामला
संयोग मैरिज गार्डन में शनिवार की रात को एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। बारात जब मैरिज गार्डन के दरवाजे पर पहुंची तो यहां पर बाराती पटाखे चला रहे थे। बारातियों को पटाखा चलाता देख वहां मौजूद भानु प्रताप नाम के एक शख्स ने बारातियों को पटाखा चलाने से रोक दिया।
पटाखा चलाने से रोकने पर चलाई गोलियां
जब भानु प्रताप ने बारातियों को पटाखा चलाने से रोक दिया तो बारातियों ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दी और इसके बाद विवाद बढ़ गया। बारातियों ने भानु प्रताप को घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। शादी समारोह में जमकर हंगामा होने लगा।
भानु प्रताप ने ग्वालियर थाने पहुंचकर कराई एफआईआर दर्ज
भानु प्रताप के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद भानु प्रताप ग्वालियर थाने पहुंचा और यहां पर उसने मारपीट करने वाले बारातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।