Gwalior news: डॉक्टर के घर में है बहुत पैसा, यही सोचकर पुराने गार्ड ने रची थी लूट की साजिश

सिल्वर स्टेट मे घुसकर डॉक्टर को गोली मारने वाले तीन बदमाशों में से एख बदमाश को ग्वालियर पुलिस ने मुरैना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सिल्वर स्टेट के पूर्व गार्ड ने डॉक्टर को गोली मारी थी

Gwalior

oi-Hemant Sharma

Google Oneindia News
gwalior

Gwalior में सिल्वर स्टेट में रहने वाले होम्योपैथी डॉक्टर के फ्लैट में घुसने की कोशिश कर रहे बदमाशों ने डॉक्टर को गोली मारी थी। डॉक्टर गोली लगने से घायल हो गए थे। यह पूरी साजिश सिल्वर एस्टेट के ही पुराने गार्ड ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए एक आरोपी ने ही पुलिस पूछताछ में वारदात करना कबूल किया है।

सिल्वर स्टेट में हुई थी डॉक्टर को गोली मारने की घटना
1 नवंबर को सिल्वर स्टेट में घुसकर कुछ बदमाशों ने होम्योपैथी डॉक्टर राजेश गुप्ता के फ्लैट में प्रवेश करने की कोशिश की थी। राजेश गुप्ता ने जब बदमाशों को फ्लैट के अंदर घुसने से रोका तो एक बदमाश ने डॉक्टर को गोली मार दी थी जिससे डॉक्टर घायल हो गए थे। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पकड़ा एक आरोपी
सिल्वर स्टेट में प्रवेश करने वाले बदमाश सीसीटीवी में भी कैद हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले हुलिए से मिलते जुलते एक शख्स को पुलिस ने मुरैना से पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए शख्स ने इस बात को कबूल किया उसने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सिल्वर स्टेट में डॉक्टर के फ्लैट में घुसने की कोशिश की थी।

सिल्वर स्टेट का पुराना गार्ड निकला मास्टरमाइंड
पकड़े गए आरोपी कुलदीप परमार ने बताया कि उसके मामा का लड़का विक्रम सिल्वर स्टेट में गार्ड की नौकरी करता था लेकिन इसके बाद उसने गार्ड की नौकरी छोड़ दी थी। विक्रम को सिल्वर एस्टेट में रहने वाले सभी लोगों की पूरी जानकारी थी विक्रम ने बताया था कि सिल्वर एस्टेट में रहने वाले होम्योपैथी डॉक्टर राजेश गुप्ता के पास बहुत पैसा है हम सभी लोगों को पैसे की जरूरत थी इसलिए विक्रम के कहने पर डॉक्टर के घर में घुसकर लूट की योजना बना ली।

डॉक्टर की हिम्मत की वजह से भाग खड़े हुए थे तीनों बदमाश
कुलदीप ने पुलिस को बताया किस सिल्वर स्टेट में रहने वाले शेखर नाम के शख्स से मिलने की बात कहकर हम तीनों ने सिल्वर स्टेट में प्रवेश किया था और सीधे डॉक्टर के फ्लैट में घुसने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर उन तीनों पर भारी पड़ गए। विक्रम ने गोली भी चलाई लेकिन डॉक्टर को काबू नहीं कर सके जिसके बाद उल्टे पैर तीनों को वहां से भागना पड़ा था।

पुलिस कर रही है बाकी दो आरोपियों की तलाश
सिल्वर स्टेट में घुसकर वारदात करने वाले एक आरोपी को तो पुलिस ने पकड़ लिया अब पुलिस फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ये भी पढ़ें-Gwalior news: बदमाशों ने दीवार तोड़कर डेयरी से बाहर निकालीं 3 भैंस तभी जाग गया डेयरी मालिकये भी पढ़ें-Gwalior news: बदमाशों ने दीवार तोड़कर डेयरी से बाहर निकालीं 3 भैंस तभी जाग गया डेयरी मालिक

English summary

former silver state guard shot the doctor in gwalior

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *