Gurugram में ‘आपत्तिजनक वीडियो’ को लेकर एक व्यक्ति की हत्या

killed

प्रतिरूप फोटो

ANI

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त (पूर्व) मयंक गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे के भीतर खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

 हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में बुधवार रात कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना चक्करपुर गांव में रात लगभग नौ बजे हुई।
अधिकारियों के मुताबिक, उदर खान ने तौकीर आलम (40) की गर्दन पर कथित तौर पर कई वार किए और मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि आलम को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त (पूर्व) मयंक गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे के भीतर खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार खान ने दावा किया कि आलम ने उसका कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *