Gurugram के रेस्तरां में मुखवास खाने से लोगों के बीमार होने के मामले में महिला वेटर गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित कैफे-सह-रेस्तरां ‘ला फॉरेस्टा’ में मुखवास के बजाय ‘ड्राई आइस’ परोसे जाने से पांच लोगों के बीमार पड़ने के मामले में पुलिस ने एक महिला वेटर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाद में महिला वेटर को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, वेटर के रूप में कार्यरत अमृतपाल कौर को बृहस्पतिवार देर शाम गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा करने से पहले उनसे एक घंटे तक पूछताछ की गई।

मानेसर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुरेंद्र श्योराण ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान महिला वेटर ने खुलासा किया कि यह घटना गलती से हुई।’’
पुलिस ने बताया कि रेस्तरां के प्रबंधक को पुलिस ने हाल में गिरफ्तार किया था जबकि रेस्तरां का मालिक अब भी फरार है।
इसने बताया कि रेस्तरां घटना के बाद से बंद है।

रेस्तरां में कथित तौर पर मुखवास (माउथ फ्रेशनर) के बजाए ‘ड्राई आइस’खाने के बाद पांच दोस्तों के मुंह बुरी तरह छिल गये थे और उन्हें उल्टी होने लगी थी। एक पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक घटना तीन मार्च की रात की है।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है, जिसमें पांच दोस्त कथित तौर पर खून की उल्टी करते हुए दिख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *