गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में देर रात एक सीएनजी स्टेशन पर गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई है. जहां एक कार में आए युवक सीएनजी स्टेशन के कर्मचारियों पर लाठी डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
दरअसल, मामला गुरुग्राम के नखडोला में एक सीएनजी स्टेशन पर देर रात मारुति की एर्टिगा गाड़ी में करीब आठ युवक सवार हो कर हंसालिया सर्विस स्टेशन नाम के इस पंप पर सीएनजी लेने आए थे. इन युवकों ने पहले अपनी कार में करीब 550 रुपये की सीएनजी ली और उसके बाद जब पैसे देने की बारी आई तो कार सवार युवकों ने सीएनजी स्टेशन के कर्मचारियों के साथ पैसे को लेकर विवाद हो गया.
कार सवार युवकों ने आरोप लगाया कि सीएनजी कम डाली गई, जबकि पैसे ज्यादा मांगे गए. इसी बात को लेकर हुए विवाद में कार सवार युवकों ने सीएनजी स्टेशन पर तैनात युवकों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में सीएनजी स्टेशन पर तैनात 5-6 युवकों को चोटें आईं, जिसमें से तीन युवक काफी गंभीर है, उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है.
फिलहाल, पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस दावा कर रही है कि जल्दी ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Haryana News Today, Haryana police
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 14:26 IST