Guru Rahu Yuti 2023 Guru Chandal Yog Upay | Guru Rahu Yuti 2023: अप्रैल से छह माह तक सताएगा गुरु चांडाल योग, जानें इसका असर कम करने के उपाय

locationभोपालPublished: Feb 04, 2023 07:32:00 pm

Guru Chandal Yog: गुरु बृहस्पति 22 अप्रैल 2023 से मेष राशि में गोचर करेंगे, इस दौरान यहां छाया ग्रह राहु पहले से ही मौजूद रहेगा। इस गुरु गोचर की घटना से मेष राशि में गुरु राहु युति 2023 (Guru Rahu Yuti 2023) बनेगी। इससे अशुभ योग गुरु चांडाल योग का निर्माण (Guru Chandal Yog) होगा, जिसका कई राशियों पर खराब असर पड़ेगा। आइये जानते हैं छह माह तक अशुभ प्रभाव डालने वाले इस गुरु चांडाल योग के असर को कम करने के उपाय।

rahu_guru_yuti_april.jpg

Guru Rahu Yuti 2023

Guru Chandal Yog: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कुंडली में राहु के साथ गुरु की मौजूदगी होने पर गुरु चांडाल योग बनता है। 22 अप्रैल 2023 को गुरु मेष राशि में गोचर करेंगे, इससे पहले से राहु यहां मौजूद रहेगा और यह अक्टूबर में मेष से राशि परिवर्तन करेगा। यानी अक्टूबर तक गुरु चांडाल योग का प्रभाव रहेगा। ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में यह योग बनेगा, उन्हें छह महीने तक मुश्किल झेलनी पड़ेगी और सावधानी रखनी पड़ेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *