रूपेश कुमार भगत/गुमला. गुमला में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां बाजार जा रही एक युवती के साथ युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके लड़की को मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. इधर लड़की के परिजनों ने थाने में कांड दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल, पूरा मामला गुमला के जारी थाना क्षेत्र का है. जहां युवकी घर से बाजार जाने के लिए निकली थी. रास्ते में सुनसान जगह पर 26 वर्षीय पुनीत एक्का ने उसका हाथ पड़क लिया. इससे पहले की लड़की कुछ समझ पाती उसे खींच कर जंगल की ओर ले जाने लगा. लड़की ने विरोध की लेकन उनकी एक ना चली. जंगल में युवक ने लड़की का रेप किया. इसके बाद मौके फरार हो गया.
आरोपी युवक भेजा गया जेल
इधर लड़की डरे सहमे घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके पीड़िता के पिता थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि एक युवती के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 22:56 IST