रूपेश कुमार भगत/गुमला. गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के भगोड़े कमांडर बहुरा मुंडा(29 वर्ष) को छत्तीसगढ़ में दोनों राज्यों के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बहुरा के निशानदेही पर पहाड़ में छुपाकर रखे एक देशी कट्टा व 315 बोर के दो कारतूस को बरामद किया है. कुख्यात बहुरा मुंडा ने जेजेएमपी संगठन के सुप्रीमो सुकरा उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी थी और अपने सहयोगियों के साथ हथियार लेकर फरार हो गया था.
गुमला व छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त अभियान में पुलिस ने जेजेमपी संगठन के कुख्यात नक्सली बहुरा मुंडा को गुप्त सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के भागलपुर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए नक्सली ने पुलिस के द्वारा पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. उसी की निशानदेही पर कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के सकसरी गांव के महुआ टोंगरी पहाड़ में छुपा कर रखा गया देशी कट्टा और 315 बोर का 2 कारतूस बरामद हुआ हैं.
भाकपा माओवादी से तंग आकार जेजेएमपी में हुआ था शामिल
गुमला पुलिस को बहुरा मुंडा की लंबे अरसे से तलाश थी. कई बार वह पुलिस मुठभेड़ में बच निकला था. जेजेएमपी सुप्रीमो सुकरा उरांव की हत्या करने के बाद बहुरा ने अपना नया संग़ठन झारखंड जनसंग्राम सेनानी बनाया था और वह क्षेत्र के ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम करता था. बहुरा पूर्व में भाकपा माओवादी से जुड़ा था. जिसके बाद वह माओवादी संग़ठन की प्रताड़ना से तंग होकर जेजेएमपी में शामिल हो गया था.
3 मामलों में थी पुलिस को तलाश
इस संबंध में चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि गुमला पुलिस की गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का भगौड़ा सदस्य बहुरा मुंडा जशपुर जिले के भागलपुर कॉलोनी में छुपा हुआ है. सूचना के आधार पर गुमला पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त अभियान में उसे पकड़ा गया. बहुरा ने ही जेजेएमपी संगठन के सुप्रीमो सुकरा उरांव को आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या की थी. बहुरा के खिलाफ कुरुमगढ़ व घाघरा थाना में 3 मामले दर्ज है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बहुरा को जेल भेज दिया.
.
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 14:55 IST