Gujarat High Court Recruitment 2023: गुजरात हाई कोर्ट में सिविल जज पदों पर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

Gujarat High Court Jobs: सिविल जज पदों पर नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। गुजरात हाई कोर्ट ने सिविल जज पदों पर बंपर भर्ती (Gujarat High Court Recruitment 2023) निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 193 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर विजिट कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि सिविल जज पदों पर भर्ती (Gujarat High Court Civil Judge Recruitment 2023) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल 2023 है। आवेदन से पहले यहां वैकेंसी की डिटेल चेक कर लें।

Gujarat High Court Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल

गुजरात हाईकोर्ट की इस भर्ती के माध्यम से कुल 193 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीख
इन पदों पर आवेदन (Sarkari Naukri) की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 14 अप्रैल 2023 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे। 14 अप्रैल के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं दिया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता

जे भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए और गुजराती भाषा का टेस्ट पास किया होना चाहिए। इसके साथ ही यह आवश्यक है कि उम्मीदवार एडवोकेट के रूप प्रैक्टिस कर रहे हों। योग्यता के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Gujarat High Court Recruitment 2023 Notification

उम्र सीमा
आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 है वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Gujarat High Court Recruitment 2023 Notification) पर जाकर डिटेल चेक करें।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1000 रुपये देने होंगे वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे।

सैलरी
जो भी उम्मीदवार सिविल जज पदों पर चयनित होंगे उन्हें प्रति माह 77,840 रुपये से 1,36,520 रुपये सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *