राजस्थान के पूर्व मंत्री और गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। रघु शर्मा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर गुजरात में हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है।
Jaipur
oi-Kamlesh Keshote
Gujarat
Assembly
Election
2022:
गुजरात
विधानसभा
चुनाव
में
कांग्रेस
की
करारी
हार
के
बाद
गुजरात
के
कांग्रेस
प्रभारी
रघु
शर्मा
ने
हार
की
नैतिक
जिम्मेदारी
लेते
हुए
कांग्रेस
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खड़गे
को
अपना
इस्तीफा
दे
दिया
है।
गुजरात
में
कांग्रेस
19
सीटों
पर
ही
सिमट
कर
रह
गई
है।

Rajasthan
में
सरदार
शहर
सीट
जीतने
पर
गहलोत,
पायलट
ने
दी
बधाई,
जानिए
जीत
को
लेकर
क्या
बोले
गहलोत
मंत्री
पद
से
हटाकर
बनाया
गया
गुजरात
का
प्रभारी
रघु
शर्मा
राजस्थान
में
चिकित्सा
एवं
स्वास्थ्य
मंत्री
थे।
कांग्रेस
ने
उन्हें
मंत्री
पद
से
हटाकर
गुजरात
का
प्रभारी
बनाया
था।
मुख्यमंत्री
अशोक
गहलोत
गुजरात
चुनाव
में
वरिष्ठ
पर्यवेक्षक
थे।
लेकिन
चुनाव
की
कमान
रघु
शर्मा
के
हाथ
में
ही
थी।
चुनाव
परिणाम
में
कांग्रेस
को
मिली
करारी
हार
के
बाद
रघु
शर्मा
ने
गुजरात
के
प्रभारी
पद
से
इस्तीफा
दे
दिया
है।
कांग्रेस
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खड़गे
को
लिखे
पत्र
में
रघु
शर्मा
ने
लिखा
कि
“विधानसभा
चुनाव
में
अप्रत्याशित
हार
की
में
संपूर्ण
नैतिक
जिम्मेदारी
लेता
हूँ
तथा
गुजरात
के
प्रभारी
पद
से
इस्तीफा
देता
हूँ।
आपसे
प्रार्थना
है
कि
गुजरात
प्रभारी
के
पद
से
मेरा
इस्तीफा
स्वीकार
करने
की
कृपा
करें।”

परिणाम
से
पहले
कहा
था
चौकाने
वाले
आएंगे
नतीजे
गुजरात
कांग्रेस
के
प्रभारी
रघु
शर्मा
ने
गुजरात
विधानसभा
चुनाव
परिणाम
आने
से
पहले
दावा
किया
था
कि
गुजरात
में
चौंकाने
वाले
नतीजे
आएंगे।
रघु
शर्मा
ने
यह
दावा
एग्जिट
पोल
जारी
होने
के
बाद
किया
था।
गुजरात
चुनाव
को
लेकर
जो
नतीजे
आए
हैं।
उसमें
कांग्रेस
महज
19
सीट
पर
सिमट
कर
रह
गई
है।
उसके
बाद
इस
हार
की
नैतिक
जिम्मेदारी
लेते
हुए
रघु
शर्मा
ने
प्रभारी
पद
से
इस्तीफा
दे
दिया
है।

English summary
Gujarat Assembly Election 2022: Raghu Sharma resigns from post in-charge
Story first published: Thursday, December 8, 2022, 16:47 [IST]