शिनोर के पुलिस निरीक्षक ए.आर. महिदा ने बताया कि तीनों किशोर मित्र थे और मंगलवार शाम को दिवेर गांव में नर्मदा नदी में नहाते समय लापता हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों नदी में प्रवेश करते ही बह गए और उनके शव बुधवार शाम को घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर बरामद किए गए।
गुजरात के वडोदरा जिले में दिवाली की छुट्टियों के दौरान एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल पर गए तीन किशोर नर्मदा नदी में डूब गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शिनोर के पुलिस निरीक्षक ए.आर. महिदा ने बताया कि तीनों किशोर मित्र थे और मंगलवार शाम को दिवेर गांव में नर्मदा नदी में नहाते समय लापता हो गए।
उन्होंने बताया कि तीनों नदी में प्रवेश करते ही बह गए और उनके शव बुधवार शाम को घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर बरामद किए गए।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान किशन वसावा (15), अक्षय वसावा (15) और सोहिल वसावा (14) के तौर पर की गई है।वे वडोदरा जिले के भदारी गांव के निवासी थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़