Gujarat के सूरत में एक व्यक्ति ने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सात वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त जेटी सोनारा ने बताया कि सोमेश जिल्ला (38), उनकी पत्नी निर्मला (32) और उनके बेटे देवऋषि के शव लिंबायत इलाके में उनके घर से बरामद किये गए।
अधिकारी ने बताया, सोमेश का शव घर की सीलिंग से फंदे से लटका हुआ पाया गया, जबकि निर्मला और देवऋषि के शव बिस्तर पर पड़े थे।

महिला और बच्चे को या तो जहर दिया गया या फिर उनकी गला घोंट कर हत्या की गयी। हालांकि, अधिक जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आ पाएगी।
सोनारा ने बताया, सोमेश के पास से बरामद एक नोट में कुछ पासवर्ड और एक मोबाइल नंबर के साथ-साथ उसके द्वारा अपने भाई को भेजा गया एक व्हाट्सएप संदेश भी मिला है।

इससे पता चलता है कि मृतक अपने भाई द्वारा नजरअंदाज किए जाने से आहत था।
अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात तीन बजे की है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई, जब सोमेश जिल्ला का भाई पूर्वान्ह 11 बजे घर पहुंचा, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया।

सोनारा ने बताया कि सोमेश ने देर रात करीब तीन बजे अपनी सास को एक व्हाट्स ऐप संदेश भी भेजा था, जिसमें लिखा था, माफ करना अम्मा।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *