नई दिल्ली:
GST Collection 2024: फरवरी महीना भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा समय लेकर आया है. फरवरी महीने का गुड्स एंड सर्विस टैक्स(GST) कलेक्शन डाटा जारी कर दिया गया है. इस आंकडों के जरिए पता चला है कि जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की अपेक्षा इस साल बढ़ोतरी दर्ज की है. आपको बता दें कि फरवरी 2024 में ये 1.68 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है. जानकारी के मुताबिक इन आंकड़ों में पिछले साल के कलेक्शन की अपेक्षा 12.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष में औसत जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ था लेकिन इस साल ये बढ़कर 1.67 लाख करोड़ हो गया है.
वित्त मंत्रालय ने फरवरी 2024 के जीएसटी कलेक्शन का डाटा जारी कर दिया है. केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1,68,337 करोड़ रुपए जमा किए गए है. इस आंकड़े की मानें तो फरवरी 2023 के मुकाबले ये 12.5 प्रतिशत अधिक है. आपको बता दें कि फरवरी 2023 में 1,49,577 करोड़ का जीएसटी एकत्र किए गए थे. वहीं, डोमेस्टिक ट्रांजेक्शन पर जीएसटी कलेक्शन में 13.9 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. वहीं, समानों के निर्यात पर जीएसटी कलेक्शन में 8.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
वित्त वर्ष में 18.40 लाख करोड़ कलेक्शन
आपको बता दें कि फरवरी महीने में रिफंड करने के बाद ये जीएसटी कलेक्शन 1.51 लाख करोड़ रुपए है. ये पिछले साल के डाटा से 13.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, बात पिछले महीने यानी जनवरी 2024 की करें तो ये 1.74 लाख करोड़ रुपए था. वित्त मंत्रालय की मानें तो इस वित्त वर्ष में फरवरी तक जीएसटी कलेक्शन 18.40 लाख करोड़ हो गया है. वही, ये पिछले साल के मुकाबले 11.7 प्रतिशत अधिक है. नेट जीएसटी रेवेन्यू अभी तक का 16.36 लाख करोड़ रुपए है. ये पिछले साल के मुकाबले 13 फिसदी ज्यादा है.
अप्रैल में सबसे ज्यादा कलेक्शन
जानकारी के मुताबिक फाइनेंसियल ईयर 2024 में तीन बार जिसमें अप्रैल, अक्टूबर और जनवरी 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ का आकंड़ा पार किया है. इतना ही नहीं अप्रैल 2023 में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ था जो 1.87 लाख करोड़ रुपए था. ये आंकड़े बता रहे हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से दौड़ रही है. इसका फायदा सभी बिजनेस को हो रहा है. इसका सीधा लाभ देश के विकास में होगा. भारत सरकार के लिए ये खुशी का मौका है. एक ओर भारत की जीडीपी 7 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से बढ़ रही है वहीं देश में हर महीने जीएसटी कलेक्शन भी बढ़ रहा है.