GST धारकों के लिए मौका! बंद पड़े जीएसटी को ऐसे करें दोबारा शुरू, यह है लास्ट डेट

रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा/ पूर्णिया.जीएसटी धारकों के लिए खुशखबरी है. पुराने और बंद पड़े जीएसटी को पुनः शुरू करवाने के लिए उन्हें हाई कोर्ट जाकर कई प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता था. जिसके बाद उनकी पुराने बंद पड़े जीएसटी दोबारा शुरू हो पाती थी. ऐसे करदाताओं की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने सहूलियत देते हुए ऐसे सभी करदाताओं को खुशखबरी के तौर पर अमेनेस्टी स्कीम (Amnesty schemes)स्कीम के तहत अपने 90 दिन या उससे अधिक बंद पड़े पुराने जीएसटी को 31 अगस्त तक आप आसानी से दुबारा शुरू करवा सकते हैं. इसके लिए बस आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए शुरू करवा सकते हैं.

क्या कहा संयुक्त राज्य कर पूर्णिया प्रभारी ने

पूर्णिया के संयुक्त राज्य कर पूर्णिया प्रभारी दीपक राज कहते हैं कि सरकार के द्वारा एक नई स्कीम लाई गई है. जिसके तहत कोई भी करदाता 31 दिसंबर 2022 से पहले के जितने भी जीएसटी धारक अपने बंद पड़े जीएसटी को खुलवाना चाहते हैं या कोई डीलर है या कोई लेट फाइन के कारण भी अपने बंद किए हुए हैं, वैसे डीलर्स ऑनलाइन अप्लाई कर आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुये आसानी से रद्द निबंधन पुनः शुरू कर सकते हैं. उन्होंने कहा इसके लिए अंतिम तारीक 31अगस्त 2023 तक है. उससे पहले तक अगर आप माँगी गई सभी विवरण प्रक्रिया पूर्ण कर देंगे तो आपको हाई कोर्ट नहीं जाना होगा. आप पूर्णिया के हीजीएसटीकार्यालय से अपने काम करवा सकते हैं.

इन कारणों से होता जीएसटी निबंधन रद्द

उन्होंने कहा कि कई जीएसटी धारक ऐसे हैं, उनका जीएसटी बंद हो जाता है. जिसके मुख्य वजह यह है कि कई लोग अपना विवरणी डालना भूल जाते हैं या नहीं भरते हैं तो उनका निबंधन विभाग के द्वारा 6 महीने के बाद रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर दिया जाता है. दूसरा कारण बताया कई लोग अपने व्यापार संबंधित जानकारी या व्यापार नहीं भी कर रहे हैं, उसे संबंधित जानकारी के कारण रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं. जिस कारण भी उनके जीएसटी को बंद कर दिया जाता है. ऐसी परिस्थितियों में अगर आप आवेदन लिखे कर विभाग को सूचित कर आप रिटर्न दाखिल करेंगे तो आपको विभाग के तरफ से सारी जानकारी और लाभ मिल पाएगा. अगर आपका बिजनेस नहीं चल रहा है फिर भी आप (NIL) नील रिटर्न फाइल करते रहें जिससे आपका निबंधन भी रहेगा और यह आपके लिए बेहतर होगा.

पूर्णिया में 5 हजार का निबंधन हुआ है रद्द

पूर्णिया के राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रभारी पूर्णिया के दीपक राज ने कहा पूर्णिया में अब तक लगभग 5 हजार से अधिक करदाताओ का जीएसटी निबंधन रद्द है. वही सभी कर दाता ऐसे में सरकार के इस स्कीम का लाभ उठा कर अपना बंद जीएसटी दुबारा शुरू करा सकते हैं. इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप पूर्णिया के इस जीएसटी कार्यालय में हर मंगलवार को शिकायत संबंधी शिविर भी लगाया जाता हैं साथ ही साथ आप ऑफिस टाइम मे आकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Tags: Gst news, Hindi news, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *