
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, घटना के बारे में सूचना मिलने पर, स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान आरती (25), मोहिनी (17) और धर्मेंद्र (36) के रूप में हुई है।
ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे जेवर-खुर्जा रोड पर हुई जब एक ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, घटना के बारे में सूचना मिलने पर, स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान आरती (25), मोहिनी (17) और धर्मेंद्र (36) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़