Grahan 2024 : 2024 में इस तारीख को लगेगा पहला ग्रहण, 4 बार सूतक काल का होगा सामना, नोट करें डेट

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहण लगने की घटना धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है तो दूसरी तरफ वैज्ञानिक दृष्टि से ग्रहण लगने की घटना को खगोलीय घटना के रूप में माना जाता है. साल 2023 का आखिरी ग्रहण 28 अक्टूबर को लगा था हालांकि यह ग्रहण चंद्र ग्रहण था. सनातन धर्म में ग्रहण का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों के अनुसार ग्रहण को कभी भी हमे नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. इस दिन बहुत सी बातों की सावधानियां भी बरतनी चाहिए.

सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है. ये ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होता है . इस ग्रहण में चंद्रमा सूर्य को इस प्रकार से ढंकता है, कि सूर्य का केवल मध्य भाग ही छाया क्षेत्र में आता है. ऐसे में सूर्य एक कंगन की तरह दिखाई देता है. इसे रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) कहा जाता है. धार्मिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. उस दौरान कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. यहां तक की सूतक काल लगने के पश्चात मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं.

साल 2024 में कब-कब लगेगें ग्रहण
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च सोमवार के दिन लगेगा. इन दिन पूर्णिमा की तिथि होगी. साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को सोमवार के दिन लगेगा. साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को बुधवार के दिन लगेगा. साल 2024 का चौथा और आखिरी ग्रहण सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को बुधवार के दिन लगेगा.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष गणना के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)

.

FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 07:21 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *