जीपीटी हेल्थकेयर मध्यम आकार के मल्टी-स्पेशियल्टी अस्पतालों का परिचालन करती है। बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 16.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 216.15 रुपये पर हुई। बाद में यह 18.11 प्रतिशत चढ़कर 219.70 रुपये पर पहुंच गया।
नयी दिल्ली। जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को अपने 186 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 16 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। जीपीटी हेल्थकेयर मध्यम आकार के मल्टी-स्पेशियल्टी अस्पतालों का परिचालन करती है। बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 16.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 216.15 रुपये पर हुई। बाद में यह 18.11 प्रतिशत चढ़कर219.70 रुपये पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 15.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 215 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,653.40 करोड़ रुपये पर था। जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) कोसोमवार को निर्गम के अंतिम दिन 8.52 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 177-186 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़