Govt Bonds Scheme: शेयर बाजार बना रहा र‍िकॉर्ड, सरकारी बॉन्‍ड में नहीं आ रहा पैसा; आख‍िर क्‍यों?

Govt Bonds Interest Rate: प‍िछले द‍िनों व‍िधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय स्‍टॉक मार्केट दुन‍ियाभर में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार बन गया है. र‍िटेल इनवेस्‍टर्स ने प‍िछले कुछ द‍िनों में तेजी से न‍िवेश क‍िया और सेंसेक्‍स व न‍िफ्टी दोनों ही र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. 20 द‍िसंबर को सेंसेक्‍स ऑल टाइम हाई 71913 अंक पर गया. हालांक‍ि इसके बाद इसमें करीब 1000 अंक की गिरावट देखी जा रही है. एसआईपी के माध्‍यम से र‍िटेल इनवेस्‍टर्स बाजार में तेजी से न‍िवेश कर रहे हैं.

न‍िवेशकों का रुझान कम नजर आ रहा

अगर बात करें सरकारी बॉन्ड खरीदने की तो इस तरफ न‍िवेशकों का रुझान कम ही नजर आ रहा है. जबक‍ि प‍िछले द‍िनों इनमें न‍िवेश करने की प्रक्र‍िया भी काफी आसान हुई है. अब इसमें भारत में रहने वाले या एनआरआई आसानी से सरकारी बॉन्ड में न‍िवेश कर सकते हैं. सरकारी बॉन्ड में र‍िस्‍क कम होता है. लेक‍िन शेयर बाजार में न‍िवेश जोख‍िम भरा होता है. इसके बावजूद सरकारी बॉन्‍ड में न‍िवेशक ज्‍यादा द‍िलचस्‍पी नहीं द‍िखा रहे. रिस्क कम होने के बावजूद भी सरकारी बॉन्ड से रिटेल इन्वेस्टर दूरी क्‍यों बना रहे हैं?

क्‍या है र‍िटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम
र‍िटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से दो साल पहले शुरू क‍िया गया था. इस स्‍कीम को पीएम मोदी ने लॉन्‍च क‍िया था. योजना के तहत आम लोगों को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश की सुव‍िधा दी जाती है. यह रिटेल इनवेस्‍टर्स के ल‍िए सरकारी सिक्युरिटीज में निवेश के ल‍िए प्रोत्साहित करने के लिए वन-स्टॉप प्‍लेटफॉर्म है. इसमें आप ऑनलाइन पोर्टल https://rbiretaildirect.org.in के जर‍िये न‍िवेश कर सकते हैं. 11 दिसंबर 2023 के जारी आंकड़ों के अनुसार इस प्‍लेटफॉर्म पर कुल 1,06,421 अकाउंट खोले गए हैं. न‍िवेश की बात करें तो इनमें कुल 3337 करोड़ का निवेश हुआ है.

र‍िटेल इनवेस्‍टमेंट से दूरी का कारण
र‍िटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम भले ही शेयर बाजार से ज्‍यादा सुरक्ष‍ित हो. लेक‍िन रिटेल इनवेस्‍टर इससे दूरी बना रहे हैं. इस दूरी का कारण रिटर्न का ह‍िसाब एफडी र‍िटर्न के ह‍िसाब से होना है. प‍िछले द‍िनों रेपो रेट बढ़ने के बाद अलग-अलग बैकों की तरफ से एफडी पर आकर्षक ब्‍याज दर की पेशकश की जा रही है. दरअसल, ज‍ितना बेहतर र‍िटर्न होगा न‍िवेशक उसकी तरफ उतनी ही तेजी से आकर्ष‍ित होते हैं. पिछले साल की बात करें तो बॉन्ड मार्केट ने र‍िटर्न के मामले में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन नहीं क‍िया. साल 2021, 2022 और 2023 में इसका रिटर्न 5% से भी कम है.

र‍िटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम के फायदे
इससे सरकारी स‍िक्‍योर‍िटीज में निवेश करने का आसान और सुविधाजनक तरीका म‍िलता है. साथ ही इसमें न‍िवेश करने के बदले क‍िसी तरह का चार्ज नहीं ल‍िया जाता. यद‍ि आप इसमें न‍िवेश करना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 18 साल या इससे अध‍िक होनी चाहिए. साथ ही निवेशक के पास आधार नंबर और पैन कार्ड होना चाहिए.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *