सरकारी नौकरी की चाह में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरी के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर सिलेक्शन के बाद लाखों में सैलरी मिलेगी।
सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि इस आर्टिकल के जरिए हम युवाओं के लिए अलग-अलग क्षेत्र की 5 सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं। 5 अलग-अलग लेटेस्ट सरकारी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऐसे में योग्य व आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं सेलेक्शन होने पर अच्छी सैलरी भी मिलेगी।
IBPS क्लर्क
आईबीपीएस ने क्लर्क के 4045 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें कि आवेदन के लिए लास्ट डेट 21 जुलाई थी। लेकिन ऐसे में जो छात्र आवेदन से चूक गए हैं। उनके लिए अच्छी खबर है कि आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ाकर 28 जुलाई कर दिया गया है। इन पदों पर सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट को 19 हजार से 47 हजार रुपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी।
सब इंस्पेक्टर
SSC यानी की कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। सब इंस्पेक्टर के 1800 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की लास्ट डेट 15 अगस्त है। इस पोस्ट पर सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट को 35 हजार से 1 लाख 12 हजार तक वेतन मिलेगा।
टीचर और हॉस्टल वार्डन
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल ने टीचर और हॉस्टल वार्डन के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। टीचर और हॉस्टल वार्डन के 6 हजार से अधिक पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में योग्य व आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त तक इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन मिलने पर 29, 200 रुपए से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए महीने सैलरी दी जाएगी।
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर
बता दें कि RSMSSB यानी की राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430 पदों पर आवेदन मांगे है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
नेत्र परीक्षण अधिकारी
UPSSSC यानी की यूपीएसएसएससी द्वारा नेत्र परीक्षण अधिकारी के 157 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन की लास्ट डेट 7 अगस्त है। इन पदों पर सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को 25,500 रुपए से 81,100 रुपए महीने सैलरी दी जाएगी।