Gorakhpur News: माफिया के परिवार वाले गिड़गिड़ाए तो महिला बोली- हमें लूटा तब नहीं सोचा था

When the mafia family pleaded, the woman said - I had not thought that we would be robbed.

दीनाथ के मैरिज हाउस पर बुलडोजर की कार्रवाई करते पुलिस अधिकारी और मौके पर पहुंचे एसपी सिटी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


मैरिज लॉन पर बुलडोजर चलने से पहले दीनानाथ के परिवार वाले अफसरों से गिड़गिड़ा रहे थे कि कार्रवाई मत करिए, बर्बाद हो जाएंगे..। अफसरों के सामने अभी वे खुद को शरीफ बता ही रहे थे कि बिहार की एक महिला आ गई।

सबके सामने बोल पड़ी-साहब ! इन लोगों ने हम गरीबों को लूटा तब नहीं सोचा था। मुझसे भी कमलेश और दीनानाथ ने साढ़े नौ लाख की ठगी की है। मेरा पैसा दिलवा दें, गरीब हूं। एसपी ने इस मामले में भी केस दर्ज करने का निर्देश दे दिया है।

बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे के करीब एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसओ मदन मोहन मिश्रा पहुंचे और मैरिज लॉन के बिजली को काटने का काम शुरू किया। जैसे ही यह कार्रवाई शुरू हुई, इलाके में शोर मच गया कि अब तो बुलडोजर की कार्रवाई होनी है। थोड़ी ही देर में जीडीए की टीम बुलडोजर के साथ पहुंच गई। इसके बाद दीनानाथ प्रजापति परिवार के कुछ लोग आए और कहने लगे कि कार्रवाई न की जाए। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: सतर्कता ही बचाव: दवा खरीदें तो एक्सपायरी डेट जांच लें…गांव-कस्बों में खपा रहे धंधेबाज

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *