पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
पंजाब के ईंट भट्ठा कारोबारी से तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी तीन बदमाशों को रविवार को रेलवे स्टेशन से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तीनों के नेपाल भागने की पंजाब पुलिस से मिली सूचना के बाद से एसओजी गोरखपुर सक्रिय हो गई थी। स्वाट और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को पटना से आने वाली ट्रेन से उतरते ही दबोच लिया। तीनों नेपाल भागने की फिराक में थे। इसमें से एक लारेंस बिश्नोई के साथ जेल में रह चुका है।
जानकारी के मुताबिक, 19 जनवरी को गोल्डी बरार गिरोह के शातिरों ने ईंट भट्ठा कारोबारी कुलदीप सिंह से तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसपर कारोबारी ने नार्थ चंडीगढ़ थाने में रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया था।