Gorakhpur News: डॉक्टर के बेटे ने लगा दिया गलत इंजेक्शन, युवती लकवाग्रस्त

Doctor's son gave wrong injection girl paralyzed

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


गोरखपुर जिले में गीडा थाना क्षेत्र के एकला बाजार में स्थित चंद्रा अस्पताल के डाॅ. बीएन विश्वकर्मा के बेटे पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा है। आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही युवती लकवाग्रस्त हो गई। न्यूरो के डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराया तो सुधार हुआ।

नाैसड़ के इंद्राचक निवासी पीड़िता की मां गीता ने एसएसपी से मिलकर इसकी शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर डाॅ. बीएन विश्वकर्मा, अस्पताल के मैनेजर और डाॅक्टर के बेटे गौरव उर्फ पप्पी के खिलाफ केस दर्ज कर गीडा पुलिस जांच कर रही है।

गीता ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 12 जनवरी को बेटी करिश्मा के पेट में दर्द होने पर वह उसे चंद्रा अस्पताल ले गई थीं। यहां डाॅ. बीएन विश्वकर्मा ने उपचार के लिए बेटी को भर्ती किया। रात के समय अचानक बेटी की तबीयत खराब होने लगी तो डाॅक्टर को सूचना दी गई। वह खुद न आकर बेटे गौरव को देखने के लिए भेज दिए। गौरव ने बेटी को तीन इंजेक्शन लगाया और फिर चले गए। भोर में फिर दर्द होने पर डॉक्टर को बुलाने का प्रयास किया तो फिर बेटे को भेज दिया।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *