
गोरखपुर रेलवे स्टेशन।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म बनेगा। इसके अलावा ट्रेनों की सुविधाजनक शंटिंग के लिए लाइन का निर्माण कराया जाएगा। ये सभी कार्य स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के दौरान ही कराए जाएंगे। इससे आने वाले समय में इस स्टेशन से और अधिक संख्या में ट्रेनों को चलाने में सुविधा होगी।
गोरखपुर स्टेशन से हर दिन करीब 120 यात्री ट्रेनें व लगभग 50 मालगाड़ियां गुजरती हैं। इस स्टेशन पर अभी लगभग एक लाख यात्री हर दिन आवागमन करते हैं। प्लेटफार्म नंबर एक व दो को जोड़ने के बाद यहां एक साथ दो ट्रेनें इस प्लेटफार्म पर खड़ी हो सकती हैं। लेकिन लगातार ट्रेनों की बढ़ती संख्या के चलते आने वाले समय में यहां भी प्लेटफार्म की समस्या खड़ी होगी।
स्टेशन को अगले 50 साल की जरूरत के अनुसार विकसित किया जाना है। इसके अलावा कैंट व डोमिनगढ़ पर यार्ड रिमाडलिंग के साथ तीसरी लाइन का भी निर्माण कराया जाना है। गोरखपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम भी विकसित किया जाना है। इसके लिए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ की तरफ नया केबिन बनाया जा रहा है। स्टेशन पुनर्विकास के दौरान यहां एक और प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा, जिसके बाद प्लेटफार्मों की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर की सड़कों पर कम निकलीं गाड़ियां, सुधरने लगी शहर की हवा