उत्तर प्रदेश सरकार ने खास योजना लागू की है। इसके तहत गांवों में सोलर लाइट लगाए जाएंगे। गोरखपुर में बीस गांवों का चयन किया जाना है।
Gorakhpur
oi-Punit Kumar Srivastava

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक खास पहल की है। गांव में सोलर लाइट लगाए जाएंगे। इसके तहत गोरखपुर के बीस गांवों में सोलर लाइट लगाने की योजना है। प्रत्येक गांव में दस सोलर लाइट लगाए जाएंगे। कुल खर्च चालीस लाख से अधिक अनुमानित है।
सीएम योगी ने गांवों में सोलर लाइट लगाने की इस योजना को मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत रखा है और इसे बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना नाम दिया है। जिले में बीस गांवों का चयन किया गया है।योजना के तहत गोरखपुर के 20 गांवों का चयन किया जाना है। डीपीआरओ गांवों का चयन कर रहे हैं। नेडा के पास दस गांवों की सूची उपलब्ध हो चुकी है।दस गांवों का चयन किया जा रहा है। इस सोलर लाइट से 12 वाट की एलईडी से प्रकाश किया जाएगा।
नेडा परियोजना अधिकारी वीके मल्ल ने कहा कि यह सरकार की एक कल्याणकारी योजना है। जिससे गांव रोशन होंगे। गांवों के सार्वजनिक स्थलों पर यह सोलर लाइट लगाए जाएंगे। जिसमें बीस गांवों में यह लगाया जाएगा।
Gorakhpur News: प्रेमी के साथ थी पत्नी,पति ने किया विरोध,पति का हो गया यह बुरा हाल
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है। जिसके तहत पंचायती राज विभाग को यह जिम्मेदारी दी गयी है। ये सभी स्ट्रीट लाइटें काफी हाईटेक होंगी। 72 घंटे तक यदि सूर्य का प्रकाश नहीं मिलेगा, तब भी ये लाइट जलेंगी। इसके साथ ही इन लाइटों में सेंसर लगा होगा, जिससे शाम होते ही यह ऑन हो जाएंगी और सुबह की रोशनी मिलते ही सेंसर सारी लाइटें बंद कर देंगे।
English summary
solar light scheme of government for village in gorakhpur
Story first published: Monday, December 5, 2022, 14:40 [IST]