Gorakhpur News: सड़क हादसों में रिटायर्ड वायुसेना कर्मी समेत तीन की मौत, दो घायल

मृतक कुसुम।

मृतक कुसुम।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

गोरखपुर में कैंट, गीडा व सहजनवां इलाके में हुए सड़क हादसों में रिटायर्ड वायुसेना कर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, कैंट इलाके की एयरफोर्स चौकी के पास वाहन की चोट में आने से वायुसेना से सार्जेंट पद से रिटायर विभूति शरण पांडेय (60) की मौत हो गई। मूल रूप से देवरिया के मईल के बलिया उत्तर निवासी विभूति शरण पांडेय रिटायर होने के बाद शाहपुर थाना क्षेत्र के सैनिक विहार सेक्टर बी में आवास बनवाकर कर परिवार समेत रहते थे।

रोज की तरह वे रविवार सुबह घर से मार्निंग वाक पर निकले थे। एयरफोर्स फुटहिया तिराहे के पास जंगल रामगढ़ उर्फ रजही की ओर से आ रही एक बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

पाली प्रतिनिधि के मुताबिक, सहजनवां थाना क्षेत्र के रिठुआखोर निवासी विनोद गुप्ता की बाइक में रविवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर सवार उनकी पत्नी कुसुम (22) की मौत हो गई। व ससुर लालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। विनोद को चोट नहीं लगी। तीनों संतकबीरनगर के बखिरा जा रहे थे।

पादरी बाजार प्रतिनिधि के मुताबिक, गीडा के कालेसर मुक्तिधाम के पास बुलेट सवार व्यापारी की सड़क पर खड़ी डंपर में टक्कर होने से मौत हो गई। जबकि, साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा इलाके के नहर रोड स्थित शिवपुर सहबाजगंज निवासी लक्ष्मी नारायण प्रजापति (50) घर में ही आटा चक्की की दुकान चलाते थे।

शनिवार की शाम बुलेट बाइक से मोहल्ले के राजनाथ को लेकर संतकबीरनगर थाना दुधारा के भैस मैथानी में एक शादी समारोह मे शामिल होने गए थे। रास्ते में हादसा हो गया। लक्ष्मी नारायण की मौत हो गई, जबकि राजनाथ को भर्ती कराया गया।

विस्तार

गोरखपुर में कैंट, गीडा व सहजनवां इलाके में हुए सड़क हादसों में रिटायर्ड वायुसेना कर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, कैंट इलाके की एयरफोर्स चौकी के पास वाहन की चोट में आने से वायुसेना से सार्जेंट पद से रिटायर विभूति शरण पांडेय (60) की मौत हो गई। मूल रूप से देवरिया के मईल के बलिया उत्तर निवासी विभूति शरण पांडेय रिटायर होने के बाद शाहपुर थाना क्षेत्र के सैनिक विहार सेक्टर बी में आवास बनवाकर कर परिवार समेत रहते थे।

रोज की तरह वे रविवार सुबह घर से मार्निंग वाक पर निकले थे। एयरफोर्स फुटहिया तिराहे के पास जंगल रामगढ़ उर्फ रजही की ओर से आ रही एक बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *