Gorakhpur News:टोक्यो में गोरखपुर के अनुराग पेश करेंगे दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक मॉडल

Anurag from Gorakhpur will present Mohalla Clinic model of Delhi in Tokyo.

गोरखपुर के अनुराग मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली में विकसित किए गए मोहल्ला क्लीनिक के विकास मॉडल को गोरखपुर के अनुराग मिश्रा टोक्यो में प्रस्तुत करेंगे। आम आदमी पार्टी की तरफ से इसके लिए अनुराग मिश्रा को नोडल बनाया गया है। इनके चयन पर दिल्ली राजेंद्र नगर विधायक दुर्गेश पाठक और गोरखपुर के आप नेता विजय श्रीवास्तव ने प्रसन्नता जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

विजय श्रीवास्तव ने बताया कि 31 जनवरी से जापान के टोक्यो में आयोजित होने वाले 3 दिवसीय ग्लोबल सिटी नेटवर्क फ़ॉर सस्टेनेबिलिटी, सीनियर ऑफिसियल्स से में अनुराग मिश्रा दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहां अनुराग दिल्ली के विकास मॉडल को दुनिया के 40 बड़े शहरों के प्रतिनिधियों के सामने रखेंगे।

इसमें अमेरिका के लॉस एंजेलिस, चीन के बीजिंग, फ्रांस के पेरिस, कोरिया के सिओल और जर्मनी के बर्लिन जैसे शहर शामिल हैं। यह कार्यक्रम टोकियो मेट्रोपोलिटन गवर्नमेंट के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बताया कि अनुराग मिश्रा गोरखपुर के अलीनगर मोहल्ले के रहने वाले हैं, जो पढ़ाई के लिए दिल्ली गए थे।

अनुराग, अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के गोरखपुर के कोऑर्डिनेटर भी रहे और बाद में आम आदमी पार्टी बनने के बाद दिल्ली सरकार और पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। और वह पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी हैं। उनका दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली मॉडल को रखने के लिए टोकियो जाना गोरखपुर के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि पर शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने खुशी जताई और अनुराग मिश्रा जी को बधाई दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *