Google की बड़ी कार्रवाई, ये 10 भारतीय एप प्ले स्टोर से हटाए, जानें क्या है वजह

गूगल ने बड़ा एक्शन लेते हुए  इन 10 भारतीय ऐप्स को प्ले स्टोर हटा दिए है। गूगल ने यह कार्रवाई सेवा शुल्क विवाद को लेकर की है। Google के दिशानिर्देशों का अनुपालन न करने के कारण प्ले स्टोर से 10 लोकप्रिय ऐप्स को हटाने की घोषणा की है। वहीं गूगल ने अपने एक बयान में कहा कि इन एप्स के डेवलपर्स बिलिंग पॉलिसी को नहीं मान रहे थे। कई बार इन कंपनियों को चेतावनी दी गई थी और उसके बाद यह एक्शन लिया गया है।

इस सूची में कौन-कौन से एप शामिल हैं?

गूगल ने जिन एप्स को प्ले स्टोर से रिमूव किया है उनमें Shaadi.com, Matrimony.com, Bharat Matrimony, Naukri.com, 99acres, Kuku FM, Stage, ALT Balaji’s और QuackQuack जैसे एप्स इस लिस्ट में शामिल है। वहीं इन एप्स में एक नाम अभी सामने नहीं आया है।

गूगल ने इस पर कहा कि दो लाख से अधिक भारतीय डेवलपर्स गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके एप्स प्ले स्टोर पर पब्लिश्ड हैं। वहीं सभी डेवलपर्स के लिए एक ही पॉलिसी है लेकिन कुछ डेवलपर्स इसे मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं। वहीं गूगल ने आगे यह भी कहा है कि जिन एप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है वे दूसरे एप स्टोर की पॉलिसी को अपना रहे हैं लेकिन गूगल की पॉलिसी से उन्हें काफी दिक्कत है। 

गूगल ने 3 साल का समय दिया था

गूगल के मुताबिक उसने इन एप्स को तीन साल का समय भी दिया था। दरअसल, शुल्क विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की गई थी लेकिन 9 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखन करने से माना कर दिया। गूगल ने कहा कि तीन साल में किसी अदालत ने भी उसकी शुल्क की पॉलिसी को लेकर सवाल नहीं खड़े किए लेकिन फिर भी कुछ डेवलपर्स पॉलिसी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

गूगल ने दिया ऑप्शन

गूगल ने कहा कि डेवलपर्स अपने पेड कंटेंट के लिए गूगल प्ले-स्टोर के अलावा किसी अन्य एप स्टोर से पेमेंट ले सकते हैं या फिर खुद अपनी साइट से ही पेमेंट ले सकते हैं, अगर गूगल प्ले-स्टोर पर एप है और पेड सर्विस दे रहा है तो गूगल को भी पैसे देने होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *