हाइलाइट्स
बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर.
विद्युत विनियामक आयोग ने लिया बड़ा फैसला.
बिजली दर में दो प्रतिशत की कटौती की घोषणा.
पटना. बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य में बिजली अब लगभग 2% सस्ती कर दी गई है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने यह फैसला लिया है. दरअसल, बिजली दरों में 3.03 फ़ीसदी बढ़ोतरी के कंपनी के प्रस्ताव को विनियामक आयोग ने नामंजूर कर दिया है और सभी श्रेणियां की बिजली दरों में दो फीसदी की कटौती कर दी है. विनियामक आयोग का फैसला आते ही बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को अनुदान जारी रखते हुए सभी श्रेणियां की बिजली दरों में 15 पैसे की यूनिट की कमी करने का फैसला लिया है. सबसे सस्ती बिजली किसानों को केवल 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिल सकेगी. आयोग के इस फैसले से जहां किसानों को 96 करोड़ तो राज्य के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को 740 करोड़ रुपए की बचत हो सकेगी. नयी बिजली दर 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी मानी जाएगी.
विनियामक आयोग के अध्यक्ष का पद पहली बार खाली रहने की वजह से बिजली दर पर फैसला आयोग के दोनों सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और परशुराम सिंह यादव द्वारा सुनाया गया. कंपनियों द्वारा पिछले साल नवंबर में ही बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था. कंपनी की तरफ से याचिका दायर करने के बाद विनियामक आयोग ने राज्य के विभिन्न जिलों सासाराम मोतिहारी नालंदा पूर्णिया और पटना में इसकी जन सुनवाई की थी. आयोग के सामने 50 तरह के सुझाव आए थे.
लोगों से मिले सुझाव और कंपनी की ओर से हो रही आमदनी को ध्यान में रखते हुए आयोग ने बिजली दर में कमी करने का फैसला लिया. पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बिजली कंपनी ने इस बार होम स्टे को घरेलू श्रेणी में रखने का भी प्रस्ताव दिया था. आयोग ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. आयोग के फैसले से उन लोगों को फायदा होगा जो अपने घरों में पर्यटकों को रहने देंगे. ऐसे लोगों को घरेलू बिजली दर से ही भुगतान करना पड़ेगा.
कृषि उपभोक्ताओं के लिए फसल कटाई के चक्र के अनुसार, बिजली बिल देने का प्रस्ताव दिया गया था जिसे आयोग ने स्वीकार करते हुए किसानों को फसल चक्र के आधार पर हर 3 महीने पर यानी साल में केवल चार बार ही बिजली बिल देने और जमा करने की स्वीकृति दी है. आयोग ने मीटर रहित स्ट्रीट लाइटों के निर्धारित शुल्क 7500 किलोवाट प्रति माह को घटकर 4250 किलो वाट प्रतिमाह कर दिया है.
.
Tags: Bihar News, Nitish Government, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 08:33 IST