Good News: बनारस, पुणे और गोरखपुर के बीच चलेंगी कई त्योहार स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः मुंबई में पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं. ऐसे में त्योहारों पर उन्हें घर आने में और घर से दोबारा अपने कामकाज पर लौटने में कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे की ओर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस और पुणे-गोरखपुर के बीच त्योहार स्पेशलट्रेन के तौर पर चलाने का फैसला लिया है जोकि 28 फेरे लगाएगी.

यह ट्रेन वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कल्याण जंक्शन,इगतपुरी,नासिक रोड़,भुसावल जंक्शन,खंडवा जंक्शन,इटारसी जं,पिपरिया,जबलपुर,कटनी जं॰,मैहर, सतना जं,मानिकपुर जं और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

इस तरह चलेगी यह ट्रेन

  • -01053/01054लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशलरेलगाड़ी(14फेरे)
  • -01053लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक16.10.2023से 27.11.2023 तक हर सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर12:15बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4:05बजे बनारस पहुंचेगी.
  • -वापसी दिशा में01053बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल रेलगाड़ी 17.10.2023से 28.11.2023 तक हर मंगलवार को बनारस से रात 08:30बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11:55बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी सुपरफास्ट

– गाड़ी संख्या01431/01432पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशलरेलगाड़ी(14फेरे) लगाएगी.

-01431पुणे-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 20.10.2023से 01.12.2023 तक हर शुक्रवार को पुणे से शाम04:15बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात09:00बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में01053गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी21.10.2023से 02.12.2023 तक हर शनिवार को गोरखपुर से रात 11:25बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06:25बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन वानानुकूलित,शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अहमदनगर जं,बेलापुर,कोपर गांव,मनमाड जं,भुसावल जं,खंडवा जं, इटारसी जं, भोपाल जं,बीना जं,वीरांगना लक्ष्मीबाई जं, उरई,कानपुर सेंट्रल,लखनऊ चारबाग एनआर,गोंडा जं,मनकापुर जं, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

Tags: Indian Railways, Local18, Lucknow news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *