रिपोर्ट – राहुल मनोहर
सीकर. हिंदी फिल्म ‘जागृति’ का वह गाना तो आपने सुना ही होगा, ‘आओ बच्चे तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की…’. स्कूली बच्चों का अपने शिक्षक के संग ऐतिहासिक स्थलों की सैर पर बना यह गाना ऑल टाइम फेवरिट गानों की लिस्ट में आज भी शामिल है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार नए साल के मौके पर कुछ ऐसा ही तोहफा देने वाली है. जी हां, नया साल आने वाला है, इस मौके पर 1 जनवरी को हर कोई घूमना-फिरना चाहता है. 2024 के पहले दिन को यादगार बनाना चाहता है. इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी बच्चों के लिए एक अनूठा फैसला लिया है.
विभाग के फैसले के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के कक्षा सात व आठ के 792 बच्चों को नए साल में प्रदेश के ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों की सैर करवाई जाएगी. राजस्थान दर्शन कार्यक्रम के तहत भ्रमण कार्यक्रम एक से पांच जनवरी तक होगा. शिक्षा विभाग द्वारा हर जिले से 24-24 विद्यार्थियों का चयन मेरिट व अन्य खेल गतिविधियों के आधार पर किया जाएगा. इसकी प्रक्रिया जिलास्तर पर पूरी की जा रही है. सीकर जिले में भी इसकी तैयारी की जा रही है.
इस प्रकार होगा बच्चों का चयन और खर्चा
शैक्षिक व सांस्कृतिक भ्रमण के लिए बच्चों का चयन वरीयता के आधार पर होगा. पिछली कक्षा में कम से कम 70 फीसदी अंक पाने वाले विद्यार्थी योजना के पात्र होंगे. राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद, स्काउट और गाइड प्रतियोगिता में विजेता या प्रतिभागी रहे बच्चों को भी चयन में प्राथमिकता दी जाएगी. हर विद्यार्थी पर शिक्षा विभाग 4133 रुपए खर्च किया जाएगा. इनमें दो हजार रुपए किराये, 800 रुपए भोजन, 300 रुपए, अल्पाहार, 600 रुपए आवास, 200 रुपए स्टेशनरी तथा 233 रुपए प्रति विद्यार्थी अन्य खर्च का बजट तय किया गया है. बच्चों के साथ हर जिले से दो दो शिक्षक भी यात्रा में शामिल होंगे.
भ्रमण के दौरान प्रतियोगिताएं होंगी और पुरस्कार मिलेंगे
शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए की गई इस पहल का उद्देश्य बच्चों को भ्रमण के माध्यम से उनकी शैक्षणिक योग्यता को बढ़ावा देना है. भ्रमण से बच्चे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के बारे में जानेंगे. इसके तहत एक से पांच जनवरी तक आयोजित होने वाले शैक्षिक व सांस्कृतिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों की भ्रमण आलेख व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी. जिसमें प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. अंतर जिला दर्शन यात्रा में भाग लेने वाले विद्यार्थी यात्रा के बारे में भी लिखेगे.
.
Tags: Local18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 17:00 IST