
यूपी रोडवेज।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
दिवाली से पहले परिवहन निगम ने अपने संविदा कर्मचारियों के तोहफा दिया है। संविदा कर्मियों को परिवार सहित रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा करने की वर्षों पुरानी मांग पर मुख्यालय स्तर से मुहर लग गई है। इसके तहत कर्मचारियों को एक वर्ष में पांच बार यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। इससे अलीगढ़ परिक्षेत्र के करीब दो हजार से अधिक संविदा कर्मचारी लाभांवित होंगे।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि दिवाली से पहले परिवहन निगम ने अपने संविदा कर्मचारियों को रोडवेज बसों में परिवार के साथ निशुल्क यात्रा कराने का फैसला लिया है। इस संबंध में मुख्यालय स्तर से आदेश जारी किया गया है। इसके तहत एक वर्ष के अंदर दो बार निशुल्क पारिवारिक यात्रा पास व तीन बार पीटीओ पारिवारिक यात्रा पास के जरिए रोडवेज बसों में यात्रा कर सकेंगे।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इससे दूर रखा गया है। संविदा पर तैनात चालक-परिचालक और वर्कशॉप से जुड़े कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। अलीगढ़ परिक्षेत्र के करीब दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।