Good News: छात्र ने बनाया कमाल का सौर ऊर्जा मॉडल, जानें कैसे है सोलर पैनल से अलग

रिपोर्ट:कृष्ण कुमार

नागौर. नागौर के एक ऐसे छात्र के बारे में बताने जा रहें जिसने बिजली को नये तरीके से कैसे उत्पादन किया जा सकता हैं, इसका इनोवेशन किया है. इस छात्र के विद्युत मॉडल की हर कोई सराहना कर रहा हैं. प्रहलाद सिंह के इस मॉडल के माध्यम से आसानी से बिजली का उत्पादन और बिजली की मात्रा को बढ़ावा दिया जा सकता है. वर्तमान समय में बिजली के खर्चें को लेकर हर कोई परेशान रहता है. प्रहलाद सिंह के प्रोजेक्ट का नाम सोलर टाईल है, इसे घरों की छतों में प्रयोग कर बिजली की समस्या को खत्म किया जा सकता है.

सोलर पैनल से सस्ता व खराब होने के कम चांस

प्रहलाद सिंह का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति अपने घरों के ऊपर सोलर पैनल लगाता है तो ज्यादा पैसा लगता है और इसके खराब होने के ज्यादा चांस रहते हैं. यदि सोलर पैनल खराब हो जाता है तो पूरा बदलवाना पड़ता है. यदि सौलर टाईल का उपयोग किया जाता है तो वह सोलर पैनल से सस्ता पड़ता है और खराब होता है तो सौलर टाईल के केवल सैल को बदलने की आवश्यकता रहती है.

गुरु- शिष्य ने मिलकर बनाया प्रोजेक्ट

प्रहलाद सिंह और उनके गुरु रसीक सर ने यह मॉडल बनाया है. उन्होंने बताया कि सोलर टाईलों का प्रयोग विदेशों में बहुत अधिक किया जाता है. जिससे वहां पर बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.उसी प्रकार यदि हम अपने घरों में सोलर टाईल का प्रयोग करें तो हमें भी बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा .

कैसे करेगा यह प्रोजेक्ट काम

सोर पैनल की तरह ही सोर टाईल काम करेगी. जिस प्रकार से सोर पैनल सूर्य की किरणों की मदद से बिजली बनाती है. उसी प्रकार से सोर टाईल भी बिजली का उत्पादन करेगी. यदि कोई व्यक्ति अपने घर के ऊपर सोर टाईल का उपयोग करता है तो वह भी बिजली के खर्चें से आसानी से बच सकता है.

सोलर पैनल व सोलर टाईल की तुलना

सोलर पैनल महंगे होते हैं, जबकि सोलर टाईल सस्ती होती है. सोलर पैनल घर की छत के ऊपर अतिरिक्त जगह घेरती है, जबकि सोलर टाईल एक टाईल के बराबर जगह घेरती है. यदि सोलर पैनल खराब होता हैं तो पूरे घर की बिजली आपूर्ति रुक जाती है, जबकि सोलर टाईल खराब होने पर बिजली की आपूर्ति नहीं रुकती है और केवल एक टाईल के सेल बदलने की आवश्यकता होती है.

Tags: Nagaur News, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *