Good News: मेघालय में सीवान की लड़कियों ने मचाया धमाल, हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

रिपोर्ट-अंकित कुमार सिंह

सीवान. सीवान की बेटियों ने ईस्ट जोन में आयोजित चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर धमाल मचा दिया है. जिसकी चर्चा खूब हो रही है. सीवान की 7 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी खेल का लोहा मनवाया है. दरअसल, भारतीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ द्वारा मेघालय में ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की महिला टीम ने अपने सभी मैचों को जीतते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. विजेता टीम में 16 में से सात खिलाड़ी सीवान के रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी हैं.

विश्वविद्यालय को विजेता बनाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

सचिव सह रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इस विश्वविद्यालय की टीम में सीवान जिले की 7 बेटियां खेल रही थी. जिन्होंने अपने अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ तालमेल बनाते हुए विश्वविद्यालय को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही टीम ने राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया है. उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में भी सीवान की बेटियों का डंका बजेगा.

खेल के क्षेत्र में सशक्त होती जा रही हैं सीवान की लड़कियां

खिलाड़ियों के चैंपियन बनने पर आईएमए सीवान के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण सिन्हा ने कहा कि हमारी लड़कियां किसी से कम नहीं है. उन्होंने यह जीतकर साबित कर दिया है कि वे देश के किसी भी कोने में जाकर अपनी प्रतिभा और हौसले के बदौलत किसी भी टीम को शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमा सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम और सशक्त होती जा रही है. लड़कियां एक के बाद एक मैच को फतह कर जिले का मान बढ़ा रही है. सीवान की बेटियों का मेघालय में धमाल मचाने के बाद से बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

Tags: Bihar News, Siwan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *