Good News : पोषण माह अभियान में राज्य में प्रथम स्थान पर गुमला, 3 वर्ष से कायम है रिकॉर्ड

गुमला. भारत सरकार व नीति आयोग की राष्ट्रीय पोषण रणनीति के तहत 8 मार्च 2018 से पोषण माह की शुरुआत की गई. इसका उद्देश्य लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं से कम उम्र के बच्चों के पोषण की स्थिति में सुधार करना था. बुधवार को रांची में जिलावार समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक में सितंबर माह में चलाए गए पोषण अभियान के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले जिलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,जिसमें गुमला जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया. जिसके लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
गौरतलब है कि जिले ने पिछले 3 वर्षों से लगातार पोषण माह में बेहतर कार्य करने हेतु गुमला जिला प्रथम स्थान में कब्जा जमाए हुए है. जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सितंबर माह में चलाए गए पोषण माह में गुमला जिले ने पुनः प्रथम स्थान हासिल किया. प्रति वर्ष पूरे झारखंड में पोषण माह अभियान चलाया जाता है, जिसका उद्देश्य झारखंड को कुपोषण मुक्त बनाना है. जिसके तहत प्रत्येक वर्ष पोषण कैलेंडर तैयार किया जाता है एवं सभी जिले द्वारा प्रति दिन किए जाने वाले कार्यों को पोषण अभियान के वेबसाइट पर अपलोड करते हैं. जिसके आधार पर बेहतरीन कार्य करने वाले जिले को प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

विभिन्न अभियानों के कारण मिला सुखद परिणाम
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा ने बताया कि उपायुक्त सुशांत गौरव के नेतृत्व में जिले को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहें है. जिस कारण आज गुमला जिला कुपोषण के खिलाफ अभियान में बेहतर कर रहा है. जिले में एनीमिया मुक्त अभियान, समर अभियान, पोषण माह, कुपोषण मुक्त अभियान आदि जैसे विभिन्न अभियानों के माध्यम से कुपोषण के खिलाफ कई पहल किए जा रहें है.

427 बच्चे हुए कुपोषण मुक्त
जिले के 497 अति कुपोषित बच्चों में से अब तक 427 पूर्ण रूप से कुपोषण मुक्त हो चुके हैं. जिले में वर्तमान में 4 कुपोषण उपचार केंद्र संचालित हैं. जिसमें 59 बेड थे, जिसे पोषण माह के दौरान 100 बेड किया गया है और जिले के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुपोषण उपचार केंद्र खोला जाएगा. साथ ही सेविकाओं को स्मार्टफोन देकर पोषण ट्रैकर एप पर काम करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 21:08 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *