Good News: नागौर की ‘बेटी’ ने बनाया टॉयलेट बेल्ट फॉर ओल्ड पर्सन, शौचालय में उठने-बैठने की समस्या होगी दूर

कृष्ण कुमार

नागौर. अक्सर देखा जाता है कि बुजुर्ग लोगों को इंडियन स्टाइल के टॉयलेट को यूज करने के दौरान उठने-बैठने में परेशानी होती है. राजस्थान के नागौर की एक छात्रा ने बुजुर्गों को होने वाली इस समस्या का हल निकाला है. दसवीं क्लास में पढ़ने वाली मनीषा ने टॉयलेट बेल्ट फॉर ऑल्ड पर्सन मॉडल बनाया है. इससे बुजर्गों की इस समस्या को दूर किया जा सकता है.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंगलपुरा में पढ़ने वाली मनीषा ने अपने घर के बुजुर्गों को होने वाली परेशानी को देखते हुऐ इस बेल्ट का मॉडल बनाने के बारे में सोचा. इसको पूरा करने व विधिवत तरीके से काम करने के लिए मनीषा ने अपने गुरु का सहयोग लिया. मनीषा का कहना है कि यह बेल्ट केवल बुजुर्गों के लिए ही नहीं, बल्कि उन व्यक्तियों के लिए भी है जिनके घुटनों में तकलीफ है और जिन्हें उठने-बैठने में समस्या होती है. यह बेल्ट ऐसे सभी लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इस मॉडल से अगर बेल्ट का निर्माण किया जाए तो यह काफी कारगर साबित होगा.

टॉयलेट बेल्ट फॉर ऑल्ड पर्सन मॉडल

मनीषा ने बताया कि मेरे गुरु तुलछाराम जी की मदद से मैंने इस बेल्ट का मॉडल बनाया है. इस बेल्ट को शौचालय में लगाना होता है. इसको चेन पुलिंग व सामान्य इलैक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया जाता है जिसमें दो स्विचों के माध्यम से इस बेल्ट को बैठने व उठने के लिए प्रयोग किया जा सकता है. इससे काफी परेशानियों से निजात मिलेगा.

उसने बताया कि इस बेल्ट को पहनने से बुजुर्गों को बैठने व उठने की समस्या से छुटकारा मिलेगी. यह बेल्ट पहनने में काफी आसान है. इसे आसानी से कमर में पहना जा सकता है. इसमें सेफ्टी की सामग्री लगी होगी ताकि बुजुर्गों को कोई परेशानी ना हो. वो इधर-उधर गिरेंगे भी नहीं.

Tags: Good news, Nagaur News, Rajasthan news in hindi, Toilet

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *