Gold-Silver Price Today, 18 January 2023: सोने और चांदी की कीमतों (Gold) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज भी सोना सस्ता हो गया है. ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड 63,000 के नीचे क्लोज हुआ है. वहीं, चांदी का भाव भी 75,800 के करीब क्लोज हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 300 रुपये के नुकसान के साथ 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 200 रुपये के गिरावट के साथ 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इससे पूर्व यह 75,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
MCX पर क्या है गोल्ड का भाव?
MCX पर गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.17 पीसदी की तेजी के साथ 61608 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, चांदी का भाव 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 71211 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. ग्लोबल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 2,010 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 22.57 डॉलर प्रति औंस पर रहीय.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों में तेजी के बीच बृहस्पतिवार को सोने में गिरावट बढ़ गई, जो दर्शाता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम हो गई है.
इनपुट – भाषा एजेंसी