Gold silver price today: नहीं बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें गोल्ड और सिल्वर के ताजा रेट

शिखा श्रेया/रांची. खरमास शुरू हो चुका है ऐसे में अगर आप सोने व चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान ले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने व चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई है. ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर ले.झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 58,900 रुपए व 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 61,850 रुपए दर्ज किया गया.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया सोने व चांदी के भाव में स्थिरता देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं देखी गई.आज चांदी प्रति किलो 79,700 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (रविवार)शाम तक चांदी 79,700 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोने के भाव बढ़े
मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव मे स्थिरता देखी गयी हैं. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 58,900 रुपए बिका.आज भी इसकी कीमत 58,900 रुपए तय की गई है. यानी दाम में कोई हलचल नहीं देखी गयी हैं. वहीं, रविवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 61,850 रुपए के भाव से खरीदा.आज भी इसकी कीमत 61,850 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में कोई हलचल नहीं देखी गई हैं.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें.हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदे.यही सोने की सरकारी गारंटी है.आपको बताते भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होता है.जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.

Tags: Gold price, Gold Rate, Silver Price Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *