शिखा श्रेया/रांची. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई है. लिहाजा यदि आप इनमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज यानी बुधवार का दिन बेहतर साबित हो सकता है. मंगलवार के मुकाबले आज सोने व चांदी सस्ते दामों पर खरीदी व बेची जाएगी. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में बुधवार 6 सितंबर को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,500 रुपये व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 59,330 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 79,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया सोने व चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. चांदी के भाव में 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को चांदी प्रति किलो 79,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (मंगलवार) शाम तक चांदी 80,000 रुपये की दर से बेची गई थी.
बुधवार को सोना का भाव गिरा
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में लगभग 150 रुपये की गिरावट देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम मंगलवार की शाम 56,650 रुपये में बिका था, लेकिन बुधवार को इसकी कीमत 56,500 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 150 रुपये की गिरावट देखी गयी है. वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,480 रुपये के भाव से खरीदा. बुधवार को इसकी कीमत 59,330 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में 150 रुपये की गिरावट हुआ है.
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
बता दें कि, सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हमेशा हॉलमार्क देख कर ही गहना खरीदें. यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है. इसको देख कर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.
.
Tags: Gold Price Today, Jharkhand news, Local18, Money18, Ranchi news, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 08:54 IST