अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वेलेंटाइन डे से पहले सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में शनिवार (9 फरवरी) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में कमी. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 500 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है जिसके बाद उसकी कीमत 75000 रुपये हो गई.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 10 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये टूटकर 58050 रुपये हो गई. वहीं 9 फरवरी को इसका भाव 58150 रुपये था. 8 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी. इसके पहले 7 फरवरी को इसका भाव 57900 रुपये था. वहीं 6 फरवरी को इसकी कीमत 58100 रुपये थी.इसके पहले 5 फरवरी को इसका भाव 58250 रुपये था.वहीं 4 फरवरी को इसकी कीमत 58450 रुपये थी.3 फरवरी को भी इसका यही भाव था.
110 रुपये टूटा 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 110 रुपये टूटकर 63350 रुपये हो गई.वहीं 9 फरवरी को भी इसका 63460 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की सर्राफा बाजार में लगातार सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है.उम्मीद है आगे भी ऐसा ही ट्रेंड बाजार में देखने को मिलेगा.
चांदी में आया उछाल
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 500 रुपये उछाल के बाद 75000 रुपये हो गई.वहीं 8 फरवरी को इसका भाव 74500 रुपये था.7 और 8 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 6 फरवरी को इसका भाव 75200 रुपये था.इसके पहले 5 फरवरी को इसकी कीमत 75500 रुपये थी.वहीं 4 फरवरी को इसका भाव 76500 रुपये था.3 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी.
.
Tags: Gold Rate Today, Local18, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 10:07 IST