रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना के भाव में बढ़ोत्तरी हुई है जबकि चांदी सस्ती. यानी कल के मुकाबले आज सोना अधिक व चांदी कम दामों पर खरीदी व बेची जाएगी. रांची के सर्राफा बाजार में आज 25 जनवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 43,400 रुपये व 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 45,568 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 74,000 रुपये है. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.
सर्राफा व्यापारी मनीष ने News18 Local को बताया कि सोने के भाव मे बढ़ोतरी व चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी के दर में आज 700 रुपये का गिरावट है. कल (मंगलवार) शाम तक चांदी की बिक्री 74,700 रुपये की दर से की गई.
आपके शहर से (रांची)
सोने के भाव में तेजी पर बाजार में रौनक
कुणाल ने बताया 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में 280 रुपये से अधिक की बढ़ोत्तरी देखी गई. 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल (मंगलवार) शाम 43,120 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 43,400 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 280 की बढ़त है. वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 45,280 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसके भाव में 288 रुपए की तेजी देखी जा रही है.
सर्राफा व्यापारी मनीष के मुताबिक सोने के दाम मे जिस तरीके से बढ़ रहे हैं, लोग अपने बजट को उतना ही कम करते चले जा रहे हैं. पहले लोग अच्छा खासा हार शादी के लिए लेते थे पर अब 40 ग्राम की जगह मात्र 20 ग्राम के हार की ही मांग ज्यादा है. मेन रोड के अलंकार ज्वेलर्स में खरीदारी करने आई प्रीति ने कहा सोना आज प्रॉपर्टी के भाव बिक रहा है इसलिए हमारे बजट पर असर पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold price, Ranchi news, Silver price
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 08:56 IST