Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में मामूली गिरावट नजर आ रही है. वहीं, चांदी भी 450 रुपये सस्ती हो गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड 63,000 के करीब क्लोज हुआ है. वहीं, चांदी भी 76,000 के करीब क्लोज हुई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. आइए चेक करें आज दिल्ली सर्राफा बाजार और एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव क्या है-
देश की राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये घटकर 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, कल गोल्ड 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 450 रुपये गिरकर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
MCX पर क्या है भाव?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज बढ़त के साथ दिख रहा है. एमसीएक्स पर गोल्ड आज 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 62236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 72139 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा है कि बुधवार को सोने का कारोबार थोड़ा कम हुआ. दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद के मुकाबले 50 रुपये कम है.
इस बीच MCX पर वायदा कारोबार में फरवरी अनुबंध के लिए सोने का भाव 86 रुपये बढ़कर 62,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा चांदी का मार्च अनुबंध के लिए भाव 243 रुपये उछलकर 72,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी के भाव में गिरावट रही और इनके भाव क्रमश: 2,030 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.04 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहे.
इनपुट – भाषा एजेंसी