Gold-Silver Price: दिवाली के बाद भी सस्ता हुआ सोना-चांदी, आज कितनी गिरी कीमतें?

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. गोवर्धन पूजा वाले दिन भी सोना सस्ता हो गया है. आज भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना (MCX Gold Price) सस्ता हो गया है. गोल्ड का भाव 59600 रुपये के करीब है. इसके अलावा चांदी का भाव (Silver Price) भी 69500 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब है. 

दिवाली के पहले से ही सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इस धनतेरस पर लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की है. धनतेरस के मौके पर देश भर में सोने-चांदी एवं अन्य वस्तुओं का लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इसके अलावा सोने का सामान लगभग 27 हजार करोड़ रुपये का बिका. वहीं, चांदी का व्यापार भी लगभग 3 हजार करोड़ का हुआ.

सस्ता हो गया सोना-चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.09 फीसदी फिसलकर 59698 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके अलावा चांदी का भाव 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 69561 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

22 कैरेट गोल्ड का भाव

दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा मुंबई में 55,450 रुपये, कोलकाता में 55,450 रुपये और चेन्नई में 55,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी का भाव

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी गोल्ड के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव सोमवार को 0.80 डॉलर यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1951.30 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, चांदी का वायदा भाव 0.231 डॉलर यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 22.05 डॉलर पर था.

गोल्ड की शुद्धता की करें पहचान

ग्लोबल गोल्ड का भाव, डॉलर की कीमत की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. ISO (Indian Standard Organization) के जरिए आप गोल्ड की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं. गोल्ड की प्युरिटी पहचानने के लिए हॉलमार्क दिए जाते हैं.

कितने-कितने कैरेट का होता है सोना?

आपको बता दें 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *