Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, हाथ से न जानें गहने बनवाने का मौका

नई दिल्ली:

Gold and Silver Price: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट आई. हालांकि सर्राफा बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली. जबकि मंगलवार को सर्राफा बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतें कल के मुकाबले आज भी कम बनी हुई हैं. जहां मंगलवार को 22 कैरेट वाला सोना 60,674 रुपये पर कारोबार कर रहा थो तो आज इसकी कीमत 60,298 रुपये चल रही है. वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड कल के 66,190 रुपये के मुकाबले 65,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 74,020 प्रति किलोग्राम पर आ गया है. जो मंगलवार सुबह 74,590 रुपये प्रति किग्रा था.

ये भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश का पालन किया, जो बॉन्ड भुगतान नहीं हुए वो PM रिफंड में गए, SC में बोला SBI

ये हैं विदेशी बाजार में दोनों धातुओं के दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 0.08 प्रतिशत यानी 49 रुपये की बढ़त के साथ 65,530 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 0.07 डॉलर यानी 50 रुपये गिरकर 73,900 पर ट्रेंड कर रही है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.07 प्रतिशत यानी 1.55 डॉलर की गिरावट के साथ 2,164.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रही है. चांदी का भाव यहां 0.07 प्रतिशत यानी 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 24.38 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं.

ये भी पढ़ें: Vinayak chaturthi 2024: आज विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय, नौकरी, शादी या व्यापार की सारी बाधा होगी दूर

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम

दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव आज 60,115 तो 24 कैरटे वाले सोने की कीमत 65,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. वहीं चांदी का भाव 73,840 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 60,207 और 24 कैरेट का भाव 65,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत मायानगरी में 73,940 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 60,133 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 65,600 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं. जबकि चांदी 73,850 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 60,381 और 24 कैरेट गोल्ड 65,870 रुयये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत चेन्नई में 74,160 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

ये भी पढ़ें: Stock Market Crash: शेयर बाजार में कोहराम, मिडकैप, स्मॉलकैप में निवेशकों के डूबे 11 लाख करोड़

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *