Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी आई तेजी, ये है धातुओं का नया भाव

नई दिल्ली:

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में एक बार फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. हालांकि दोनों धातुओं के दाम में मामूली सा इजाफा हुआ. 28 दिसंबर को सोने की कीमतों में 150 तो चांदी के दाम 100 रुपये तक बढ़ गए. इसके बाद देश में सोने (22 कैरेट) की कीमत बढ़करप 58,621 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड महंगा होकर 63,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव आज 75,720 रुपये प्रति किग्रा हो चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Vijayakanth Passes Away: एक्टर विजयकांत का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद वेंटिलेटर पर थे DMDK चीफ

MCX और यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी का भाव

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत 0.18 यानी 112 रुपये की बढ़त के साथ 63,790 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. जबकि यहां चांदी का भाव 0.07 प्रतिशत यानी 53 रुपये बढ़कर 75,700 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने 0.18 प्रतिशत यानी 3.80 डॉलर की बढ़त के साथ 2,096.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.16 फीसदी यानी 0.04 डॉलर महंगा होकर 24.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: NMRC: नोएडा-ग्रेनो वालों को मिला नए साल का गिफ्ट, मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एयरपोर्ट

चारों महानगरों में सोने-चांदी की कीमत

राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमत बढ़कर 58,428 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 63,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत राजधानी में 75,450 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है. उधर मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 58,529 रुपये तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 63,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. चांदी का भाव यहां 75,580 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: कतर कोर्ट में आज 8 पूर्व नौसैनिकों की सुनवाई, जानें क्या आ सकता है फैसला?

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) महंगा होकर 58,465 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत बढ़कर 63,780 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. चांदी की कीमत कोलकाता में 75,500 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना बढ़कर 58,713 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 64,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी की कीमत यहां 75,820 रुपये  प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *