Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, सस्ती हुई चांदी, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

highlights

  • सोने की कीमतों में आज भी उछाल
  • चांदी के दाम में आई गिरावट
  • देश के सभी शहरों में बदले धातुओं के दाम

New Delhi:  

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह से बढ़त बनी हुई है. सोमवार को भी सर्राफा बाजार में चमक बनी रही और सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. लेकिन मंगलवार को सोने की कीमतों में इजाफा हुआ लेकिन चांदी के दाम एक बार फिर से गिर गए. बाजार खुलते ही सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला और 22 कैरेट वाला सोना 140 रुपये महंगा होकर 52,965 रुपये प्रति दस  ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड के दाम 57,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए.

ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली-NCR में भी बूंदाबांदी की आशंका

वहीं आज चांदी की कीमतों में 300 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट हुई. इसके बाद चांदी का भाव 68,910 रुपये प्रति किग्रा पर आ गए. उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.24 फीसदी यानी 140 रुपये की बढ़त के साथ 57,712 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.38 प्रतिशत यानी 265 रुपये की गिरावट के साथ 68,829 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

जाने कहां क्या हैं सोना-चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोने (22 कैरेट) के दाम 52,791 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 57,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 68,680 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 52,883 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 57,690 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 68,800 रुपये पर आ गई है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Nidhi: इन किसानों को अब भी नहीं मिलेगी 15वीं किस्त, विभाग ने बनाई लिस्ट, कहीं आपका नाम तो नहीं

उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 52,809 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 57,610 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं कोलकाता में चांदी का भाव आज 68,710 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 53,029 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने का भाव यहां 57,850 रुपये पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव चेन्नई में 69,000 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *