नई दिल्ली:
Gold Price Today: बजट से एक दिन पहले भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इस बजट पर हर किसी की नजर है. क्योंकि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट है. ऐसे में हर क्षेत्र को इस साल के बजट से काफी उम्मीदें हैं लेकिन इसी बीच सर्राफा बाजार बुरी तरह से टूट गया. बुधवार सुबह सोने की कीमतों में 470 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. जबकि चांदी के दाम 80 रुपये कम हो गए. इसी के साथ 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 57,283 और 24 कैरेट वाला सोना 62,490 प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 72,480 रुपये प्रति किग्रा हो गया.
ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में छाया कोहरा, दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 से ज्यादा फ्लाइट लेट
MCX और यूएय कॉमेक्स पर सोने-चांदी की कीमत
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो यहां सोना 0.02 फीसदी यानी 14 रुपये की बढ़त के साथ 62,461 पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.11 प्रतिशत यानी 78 रुपये टूट कर 72,264 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.04 प्रतिशत यानी 0.90 डॉलर गिरकर 2,051.80 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है. जबकि चांदी 0.17 प्रतिशत यानी 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 23.19 डॉलर हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: लद्दाख में चीनी सैनिकों और चरवाहों के बीच भिड़ंत, सामने आया झड़प का Video
देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं दोनों धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 460 रुपये की गिरावट आई है. यहां 22 कैरेट वाला सोना 57,090 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत राजधानी में 70 रुपये गिरकर 72,240 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. मुंबई में सोने की कीमत (22 कैरेट) 57,191 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,390 हो गया है.
वहीं चांदी की कीमत 72,400 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है. कोलकाता में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 57,118 तो 24 कैरेट वाला सोना 62,310 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी की कीमत कोलकाता में 72,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 57,365 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,580 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 72,610 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.